ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन बनाने शहर के जागरूक नागरिकों का मिल रहा विशेष सहयोग

 

 

बिलासपुर. भुतल एवं सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश पर पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किया था रामगोपाल कार्यालय के पर्यवेक्षण में 1 जनवरी 2026 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक लगातार जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान योजनाबद्ध एवं समय बद्ध तरीके से सडक सुरक्षा हेतु बहु आयामी उद्देश्यों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में यातायात नियमों के पालन एवं नियमों के प्रति अनुशासन एवं प्रतिबद्धता स्थापित करने हेतु लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में शहर में विभिन्न सेक्टर स्थापित करके वहां पर पूर्ण रूप से ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन व सेक्टर के रूप में सरल सुगम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है आज इसी क्रम में पूर्व तीनों सेक्टर के अलावा क्रमशः नवीन सेक्टर घोषित कर सत्यम चौक से मगर पारा चौक तक अतिक्रमण कर दुकान संचालकों के द्वारा फुटपाथ पर अनावश्यक अवरोध उत्पन्न किए गए हैं जिन्हें तत्काल ही अतिक्रमण मुक्त किए जाने हेतु संदेश प्रसारित की गई।
वहीं बैनर पोस्टर फ्लेक्सी एवं अन्य विज्ञापन बोर्ड को जप्त कर नस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा सभी दुकान संचालकों एवं व्यवसाय गनों को दुकान के सामने अनाधिकृत रूप से अपनी स्वयं के वाहनों एवं ग्राहकों के वाहनों को खड़ी नहीं करने हेतु हिदायत दिया गया। साथ में यह भी निर्देशित की गई कि अपने एवं ग्राहकों के वाहनों तथा विभिन्न बैनर पोस्टर होर्डिग्स आदि के माध्यम से अतिक्रमण कर सार्वजनिक आवागमन के मार्ग को अवरुद्ध या संकीर्ण करने की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। नहीं मानने वाले लोगों के ऊपर अन्य धाराओं के तहत भी प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आज के इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार टैंगो पीलू मंडावी एवं नगर निगम के स्टॉप की विशेष एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!