नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर युवक से की लूटपाट
सीपत थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर। दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे युवक के साथ बीच रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
सीपत पुलिस ने बताया कि ग्राम करमा निवासी लोकेश कश्यप खेती किसानी का काम करते है। 19 जनवरी को बाइक से अकेला लोरमी दशगात्र कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस करमा आते समय रात 9 बजे भिल्मी पांडेपुर के बीच पहुंचे थे। उसी समय उसके साला का फोन आया। तब उन्होंने बाइक रोककर बात कर रहे थे। उसी समय मेन रोड पर अज्ञात तीन चार युवक पैदल आए और अपने चेहरे को कपड़ा से बाधे हुए थे। युवकों ने झपटमारी करके मोबाइल को लूट लिए। पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जमकर मारपीट की। जिससे पीडि़त को चोटें आई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।


