January 25, 2026
स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर किया स्मरण
बिलासपुर। नगर विधायक अमर अग्रवाल के पूज्य बाबूजी स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने सोशल मिडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल सरल स्वभाव के, कर्मठ एवं उच्च नैतिक मूल्यों वाले व्यक्ति थे। उनका जीवन सत्य, सेवा और परिश्रम को समर्पित रहा। उन्होंने अपने आचरण से परिवार और समाज को सदैव सही दिशा देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि उनके बाबूजी द्वारा दिए गए संस्कार और जीवन मूल्य आज भी उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं और वे उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करते रहेंगे।


