अचानकमार टाइगर रिजर्व में एटीआर में बाघ की मौत , 6 दिनों तक सड़ती रही लाश

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में बाघ की मौत हो गई है। छह दिनों तक शव जंगल में सड़ती रही, लेकिन एटीआर प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी। इस बीच ट्रैप कैमरे से दो बाघों के बीच संघर्ष की वीडियो फुटेज नजर आई। तब स्टाफ ने जंगल का निरीक्षण करने निकले। इस बीच बाघ की सड़ी लाश बरामद किया गया। एटीआर प्रबंधन ने बाघ की मौत की वजह आपसी संघर्ष को बता रहे हैं।

एटीआर में बाघो की निगरानी करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। रविवार को बैकअप वीडियो को देखने के दौरान दो बाघों के बीच आपसी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। बाघ-बाघीन की उम्र करीब दो से ढाई साल के आसपास है। संघर्ष से बाघ-बाघीन घायल हैं। इसके बाद एटीआर प्रबंधन व स्टाफ घायल बाघों का जायजा लेने जंगल की ओर निकले। कक्ष क्रमांक 120 आरएफ में बाघ का शव मिला है। बाघ की लाश पूरी तरह सड़ी हुई थी। फिर स्टाफ ने शव को जब्त कर लिया और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। सोमवार को डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में पीएम कर अंतिम संस्कार किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!