पुलिस महानिरीक्षक गर्ग ने किया सरकंडा और कोनी थानों का निरीक्षण

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने जिले के दो थानों सरकंडा और कोनी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भी पुलिस महानिरीक्षक के साथ थे।थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने थाने की सफाई, पुलिस अधिकारियों के अनुशासन और वेशभूषा का निरीक्षण किया,और थाने भवन का भी भ्रमण करते हुए, थाने के रिकॉर्ड्स को चेक किया।इस दौरान थाने आने वाले पीड़ितों से पुलिस महानिरीक्षक के स्वयं बात करके उनकी समस्या की जानकारी ली, और थाना प्रभारी को उनका निराकरण करने निर्देशित किया।थानों में पीड़ितों के लिए पर्याप्त पेय जेल व्यवस्था, साफ सफाई और समय पर उपस्थिति के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी।महिलाओं और बच्चों से विनम्र और सभ्य व्यवहार करने विशेष रूप से उनके द्वारा बताया गया।थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर ,उनका वैधानिक निराकरण त्वरित किया जाए, इस पर पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा विशेष हिदायत दी गई। थाने में ‘ अनुभव ‘ अभियान के तहत फरियादियों के फीड बैक के लिए क्यू आर कोड लगाने,और ‘सशक्त ‘ ऐप में चोरी गए एवं लावारिस वाहनों की एंट्री के कार्य को शीघ्रता से करने निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक को इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड्स और कार्यवाहियों में, जो कमियां दिखाई दी, उनको एक सप्ताह में दुरुस्त करके ,पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी भ्रमण और निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा आज किया गया, वहां निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रगति की भी जानकारी ली गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने बताया, की,इस निरीक्षण का उद्देश्य, रेंज में पदस्थापना के बाद , जिले की पुलिसिंग और थानों की सामान्य जानकारी और पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को जानना ,तथा पुलिस अधिकारियों को थाना आने वाले फरियादियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। ऐसे निरीक्षण सतत जारी रखने की बात पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा कही गई।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जिले के थाने और पुलिस बल को हाईटैक करने और मोबाइल ऐप तथा आधुनिक तकनीकों के उपयोग में सक्षम बनाना ,उनकी प्राथमिकता में है, और इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है, शीघ्र ही इसके सुपरिणाम फील्ड में नजर आने लगेंगे।पुलिस महानिरीक्षक के साथ इस निरीक्षण के संबंध बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा, की पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा व्यवस्था में सुधार के संबंध मे जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन कराया जाएगा।

