कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

 

बिलासपुर. कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने जनदर्शन में आए प्रत्येक व्यक्ति से उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया। एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।
जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम गुडी निवासी कोशम बाई सूर्यवंशी ने शौचालय एवं पशुशेड निर्माण कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है। शौचालय नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सीईओ को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शहर के मोपका वार्ड क्र 48 के निवासियों ने सामूहिक ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर से जोगनीन-जोगिया तालाब जाने वाले आम रास्ता को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिल्डरों द्वारा तालाब आने जाने वाले रास्ते में बाउंड्री निर्माण कर रास्ता को बंद कर दिया गया है जिसके कारण उनके समक्ष निस्तारी के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। कलेक्टर ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा है। जरहाभाठा निवासी संतोषी बाई ने कलेक्टर से मुलाकात कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने आर्थिक सहायता राशि की मांग की। उन्होंने बताया कि वह एक दिव्यांग गरीब गृहणी महिला है। किराये के घर में रहकर जीवन यापन कर रही है। वह स्वयं का सब्जी का व्यवसाय करना चाहती है। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सीपत तहसील के ग्राम दर्राभांठा के ग्रामीणों ने निर्दोष चन्द्राकर के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जे की शिकायत की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निवासी निर्दोष चन्द्राकर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती का कार्य किया जा रहा है एवं मकान का निर्माण करवाया गया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!