शेरनी मोड ऑन: शो 50 के पहले ही दिन कप्तान बनीं निक्की तंबोली

राज करने आई हैं निक्की तंबोली—शो 50 में कप्तानी से किया गेम सेट
मुंबई /अनिल बेदाग : कुछ एंट्रीज़ होती हैं… और कुछ एंट्रीज़ इतिहास लिखने आती हैं। शो 50 के बहुप्रतीक्षित टेलीकास्ट से पहले ही जिस नाम ने माहौल गरमा दिया है, वह है निक्की तंबोली। पहले ही दिन उन्होंने साफ कर दिया कि यह सफ़र उनके लिए सिर्फ़ भागीदारी का नहीं, बल्कि नेतृत्व, हौसले और दबदबे का है। और जब पहले ही एपिसोड में उन्हें कप्तानी सौंपी गई, तो मानो शेरनी की दहाड़ से पूरे गेम का टोन सेट हो गया।
सीज़न की शुरुआत में ही कप्तान बनना कोई संयोग नहीं था—यह निक्की की मज़बूत पर्सनैलिटी, तेज़ सोच और नेचुरल लीडरशिप का नतीजा था। बेखौफ अंदाज़ और आत्मविश्वास से भरी चाल के साथ उन्होंने न सिर्फ़ अपनी टीम की कमान संभाली, बल्कि यह भी जता दिया कि वह दबाव में निखरने वाली खिलाड़ी हैं।
फैसले लेने हों या टीम को दिशा देना—पहले ही दिन निक्की की मौजूदगी छा गई। बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए यह साफ संदेश था कि गेम अब आसान नहीं रहने वाला। इससे पहले भी निक्की कह चुकी हैं कि वह अपनी ताकत पहचानती हैं और उसका इस्तेमाल करने से नहीं डरतीं—और कप्तानी उसी सोच की पहली जीत बन गई। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें पहले ही “नेचुरल लीडर” घोषित कर चुके हैं। तारीफों की बाढ़ है और हर चर्चा में एक ही बात गूंज रही है—निक्की तंबोली सिर्फ़ गेम नहीं खेल रहीं, वो शो 50 में राज करने आई हैं।
पहला दिन, पहली कप्तानी…शेरनी मोड ऑन है और यह तो बस शुरुआत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!