यादव समाज का बिलासपुर में प्रीमियर लीग 4 फरवरी से शुरू

बिलासपुर। कृष्ण सेना यादव समाज के तत्वाधान में जिले में पहली बार यादव प्रीमियम लीग सेशन-1 2026-27 रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तर्ज पर ऑक्शन सिस्टम से खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इस दौरान टीम मालिक मौजूद रहेंगे।

4 फरवरी से 14 फरवरी तक एसबीआर कॉलेज मैदान में मैचा खेला जाएगा। यादव समाज के खिलाडि?ों की टीम बनाकर मैच खेलेंगे। लीग में प्रथम पुरस्कार विजेता को 51 हजार रुपए, उपविजेता 31 हजार रुपए, बेस्ट बैटर 5 हजार रुपए, बेस्ट बॉलर 5 हजार रुपए, बेस्ट फिल्डर 21 सौ रुपए और मैन ऑफ द सीरिज स्पोट्र्स सायकल दिया जाएगा। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा। टीम में बिलासपुर, मुंगेली जिले के यादव खिलाड़ी ही खेल सकेंगे। अभी पंजीयन शुल्क प्रत्येक खिलाडियों से 500 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। लीग के संरक्षक शैलेंद्र यादव ने बताया कि मैच में 16 टीमें खेलेंगी। 30-30 हजार रुपए में टीम खरीदी जाएगी। शैलेंद्र यादव ने बताया कि समाज के युवाओं को खेल से जोडऩे और नशा से दूर करने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। मैच रेफरी के रुप में किसी अन्य समाज के रेफरी रखेंगे। क्रिकेट में यादव समाज के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच में प्रतिनिधित्म कर रहे हैं। भारतीय मेन्स 20टी क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम में यादव समाज की बेटी खेल रही हैं। इसी तरह बिलासपुर के यादव समाज के खिलाड़ी भी खेल से जुडक़र नाम रोशन करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य शैलेन्द्र यादव, छोटू यादव, आयुष यादव, मुंगेली यादव, राजू यादव, भोला यादव, आकाश यादव, दीपक यादव, विक्की यादव, निखिल यादव, संदीप यादव (मोपका), कृष्णा यादव, विकास यादव सहित पूरी आयोजन समिति इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटी हुई है।
आयोजन समिति के शैलेंद्र यादव ने कहा कि यादव प्रीमियर लीग 2026-27 बिलासपुर में खेल प्रतिभा, उत्साह और सामाजिक एकता का बड़ा मंच बनने जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडय़िों के लिए यह आयोजन यादगार अनुभव साबित होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!