एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
यात्री बसों के दबाव को कम करने के लिये शहर में बनाये गये अस्थायी बस स्टाॅपेज : निर्माणाधीन नवीन तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज को ध्यान में चल रहे कार्यों की प्रगति और महाराणा प्रताप चैक से राजीव गांधी चैक तक यात्री बस परिवहन के दबाव को कम करने के दृष्टिकोण से जनहित में यात्री बसों के लिये आगामी पांच माह तक अस्थायी बस स्टापेज नियत किया गया। यह व्यवस्था 24 फरवरी 2020 से लागू होगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि कोटा, तखतपुर, मुंगेली सकरी मार्ग की ओर आने वाली बसें नर्मदा नगर पहुंचकर सवारी उतार एवं चढ़ा सकेंगे। जिन बसों को 2-3 घंटे से अधिक समय के लिये रूकना हो या रात्रि में रूकना हो, वे सकरी बायपास से हाईटेक बस स्टैंड में पहुंचकर रूक सकेंगे। रतनपुर से सीपत दिशा की बसें महाराणा चैक तक आकर सवारी उतार एवं चढ़ा सकेंगे तथा इस मार्ग की बसें सिटी बस डिपो में खड़ी की जा सकेंगी। हाईटेक बस स्टैंड की ओर आने वाली बसें क्रमशः मोतीलाल पेट्रोल पंप तिराहा, सिरगिट्टी बाईपास से सिरगिट्टी ओव्हरब्रिज, बन्नाक चैक से महमंद तिराहा, लालखदान, गुरूनानक चैक छठघाट, मोपका चैक, बसंत विहार, नूतन चैक, महामाया चैक से दोनों दिशाओं की ओर परिवहन कार्य कर सकेंगे। मस्तूरी दिशा से आने वाली बसें पुराना पावर हाउस के सामने से कृषि उपज मंडी तोरवा तक पहुंचकर सवारी उतार एवं चढ़ा सकेंगे। इस मार्ग की बसंे जिन्हें 2-3 घंटे से अधिक समय के लिये रूकना हो या रात्रि में रूकना हो वे सिरगिट्टी बायपास से हाईटेक बस स्टैंड में पहुंचकर रूक सकंेगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थल के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से शहर प्रवेश करने वाले बसों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 7 मार्च तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 पदों एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र बंद लिफाफे में अथवा पंजीकृत डाक से 7 मार्च 2020 तक कार्यालयीन दिवस में सीधे परियोजना कार्यालय कोटा में आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित प्रमाण-पत्रों व दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास कोटा के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।
एकलव्य आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं पेण्ड्रा में प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन 4 मार्च तक आमंत्रित : एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया मरवाही एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्रा में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। जिसके लिये विद्यार्थी अपने अध्ययनरत शाला में आवेदन 4 मार्च 2019 तक जमा कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हो होना अनिवार्य है। उनकी आयु 1 जुलाई 2020 को 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो तथा वर्ष 2019-20 में आयोजित कक्षा 5वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हो अथवा पूर्व में कक्षा 5वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। चयन परीक्षा के लिये निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। विद्याथी एकलव्य विद्यालय डोंगरिया मरवाही एवं एकलव्य विद्यालय पेण्ड्रा में से किसी एक विद्यालय में ही प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे। एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं पेण्ड्रा प्रत्येक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्र एवं 30 छात्राओं हेतु कुल 60 सीटें स्वीकृत हैं। जिसमें प्रवेश हेतु 29 मार्च 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक लिखित चयन परीक्षा आयोजित है। परीक्षा उपरांत चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। विद्यार्थी आवेदन पत्र के साथ कक्षा 4थी की अंक सूची तथा यदि कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो तो 5वीं की अंकसूची, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा पालक का सहमति पत्र एवं मोबाईल नंबर के साथ 4 मार्च 2020 तक अनिवार्यतः अध्ययनरत संस्था में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।
बिलासपुर शहरी परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 25 फरवरी से 11 मार्च तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति की जाएगी। वार्ड क्रमांक 2, 22 एवं 56 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु एवं वार्ड क्रमांक 2, 19 एवं 30 में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये 25 फरवरी से 11 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन समय में प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
जनगणना कार्य के लिये निविदा प्रारूप में संशोधन : जनगणना कार्य के लिये जिला जनगणना अधिकारी द्वारा आमंत्रित निविदा के प्रारूप में संशोधन किया गया है। इच्छुक फर्म संशोधित निविदा फार्म 25 फरवरी 2020 तक जिला कार्यालय के जनगणना शाखा में कार्यालयीन समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक 2 हजार रूपये नगद भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक फर्म 10 मार्च 2020 दोपहर 2 बजे तक संशोधित प्रारूप में निविदा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला कार्यालय के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 11 मार्च तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा बिलासपुर अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के नये परिसीमन अनुसार शामिल क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु वार्ड क्रमांक 49 के आंगनबाड़ी केन्द्र बिजौर क्रमांक 1 एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु वार्ड क्रमांक 67 के आंगनबाड़ी कोनी क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 64 के बिरकोना क्रमांक 5 एवं 6, वार्ड क्रमांक 15 के आंगनबाड़ी केन्द्र मंगला क्रमंाक 6 एवं वार्ड क्रमांक 68 के आंगनबाड़ी केन्द्र कोनी क्रमांक 3 के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 25 फरवरी से 11 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा बिलासपुर में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं की जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा बिलासपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र बेलतरा क्र.1, आंगनबाड़ी केन्द्र रमतला क्रमांक-1, आंगनबाड़ी केन्द्र नगोई क्र.1 एवं आंगनबाड़ी केन्द्र लखराम क्रमांक 1 और आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र लोफंदी क्रमांक 1, महमंद क्रमांक 1, बांका, एवं नगपुरा केन्द्र क्र.1 एवं 2 के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 25 फरवरी से 11 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा बिलासपुर में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं की जायेगी।