रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए सराहनीय कार्य
बिलासपुर.रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार हैः- दिनांक 23.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल के अधिकारी एवं जवानो द्वारा व जीआरपी/शहडोल द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति रवि पांण्डे पिता शंभूदयाल पांण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी दूलारा वार्ड नंबर 13 थाना कोतवाली जिला अनुपपुर (म.प्र) सिंहपुर क्षेत्राधिकार से एक मोबाईल किंमत 5000/-रूपये तथा एक लेडिज पर्स जिसमें नगद 2000/-रूपये पेन कार्ड, एक सोने का मंगलसुत्र, पास बुक कुल मुल्य 12000/-रूपये के साथ पकडा गया। पुछताछ करने पर गाडी संख्या 18236 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर से चोरी कीया था। आरोपी के विरूध अपराघ क्रमांक 28/2020 व 29/2020 दिनांक 23.02.2020 धारा 380 भा.द.स. दर्ज कीया गया। दिनांक 23.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी व जवानो द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध एक महिला व एक पुरूष नाम (1) सोनिया बघेल पिता मोहन बघेल उम्र-24 वर्ष निवासी भालुमदा थाना टीटलागढ़ जिला बालांगीर (उडीसा) व (2) योगेंद्र मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी कोईमा सुरदेहा थाना कोलगामा जिला सतना (म.प्र) रेलवे स्टेशन प्रतिक्षलय से पकडा गया । आगे कि कारवाई लिये जीआरपी/रायपुर को सौपने पर जीआरपी/रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 49/2020 तथा 50/2020 दिनांक 23.02.2020 धारा 151 सीआरपीसी दर्ज कीया गया। दिनांक 23.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल के अधिकारी एवं जवानो व जीआरपी/शहडोल द्वारा रेलवे स्टेशन शहडोल प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को नाम प्रदिप नेताम पिता रमेश नेताम उम्र 36 वर्ष पिता कैलासनगर वार्ड नंबर 19 थाना मोहननगर जिला दुर्ग (छ.ग) व (2) शिव यादव पिता रामगीरवी यादव उम्र 23 वर्ष कैलासनगर वार्ड नंबर 19 थाना मोहननगर जिला दुर्ग (छ.ग) को 23 बोतल विदेशी शराब (750 एमएल) किमत 18,400/- के साथ पकडा जिस जीआरपी/शहडोल द्वारा अपराघसंख्या 29/2020 व 30/2020 दिनांक 23.02.2020 धारा 34 अंबकारी एक्ट दर्ज किया गया। दिनांक 23.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी वं जवानो द्वारा चेंकिग के दौरान रेलवे स्टेशन बिलासपुर प्लेटफार्म संख्या 1 में एक नाबालिक लडकी उम्र 16 वर्ष को घूमते हुये पाया गया। पुछताछ करने पर उसने बताई की वह माता-पिता को बिना बताये घर से भाग कर आना बताई आगे कि कारवाई हेतू चाईड लाईन बिलासपुर को सौप दिया गया।
चौथी लाइन का निर्माण कार्य के कारण इन स्टेशनों में हो रहा इंटरलाकिंग : उतर रेलवे दिल्ली रेल मंडल के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के निजामुदीन-पलवल खण्ड में चौथी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते इस खण्ड पर दिनांक 13 फरवरी से 01 मार्च, 2020 तक (अर्थात 18 दिनों तक) नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इस नॉन इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी।, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः- परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-1. दिनांक 01 मार्च, 2020 को हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मारूती सिटी -हापुड -खुर्जा जं.-मितावली-आगरा होकर चलेगी। 2. दिनांक 28 फरवरी, 2020 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा-हापुड-मारू