इस दिन रिलीज होगा ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर! सनी देओल ने शेयर किया नया पोस्टर

नई दिल्ली. सनी देओल ने अपने बेटे के धमाकेदार डेब्यू की तैयारी शुरू कर दी है. अब जल्द ही करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए दी है.
करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हैं. बीते काफी समय से करण देओल अपनी इस डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले फिल्म का क रोमांटिक पोस्टर सामने आया था, पोस्टर में करण देओल और सहर लांबा बेहद प्यारे कपल के तौर पर नजर आ रहे थे. अब फिल्म का यह नया पोस्टर सामने आया है.
इस पोस्टर के साथ सनी देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ के टीजर रिलीज का ऐलान भी कर दिया है. इसे शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘गर्व है, हमारे परिवार की अगली पीढ़ी, मेरे बेटे करण को सहर लांबा के साथ लाने के लिए उत्साहित हूं, #PalPalDilKePaas के साथ ये दोनों अपने प्यार की यात्रा शुरू करेंगे. सोमवार को सुबह 11 बजे टीज़र!’
तो अब जाहिर है कि फिल्म का टीजर 5 अगस्त को दस्तक देगा जिसके साथ इंडस्ट्री को दो नए कलाकार भी मिलने जा रहे हैं. इस नए पोस्टर में दोनों कलाकारों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे, पर यह साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म में करण देओल और सहर लांबा रोमांटिक अंदाज में पर्दे पर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म से जहां करण एक्टिंग डेब्यू करेंगे, वहीं पिता सनी देओल भी डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं.