क्षे़त्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 54 वीं बैठक संपन्न

बिलासपुर.  अक्टूबर-दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही के लिए आयोजित राजभाषा समिति की बैठक श्री गौतम बनर्जी महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई . इस बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मदों पर समीक्षा की गई. बैठक प्रारंभ के पूर्व मुख्यालय द्वारा तैयार प्रथम ई-पत्रिका ‘अरपा प्रवाह‘ का विमोचन महाप्रबंधक महोदय ने किया जिसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट में देखा जा सकता है . बैठक पूर्व स्वागत भाषण में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री शशिप्रकाश द्विवेदी सभा को संबोधित करते हुए इस अवसर जोनल मुख्यालय की उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी सदस्य आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सूचनाओं को िंहंदी एवं अंग्रेजी में साथ-साथ उपलब्ध कराएं. राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत जारी किये जाने वाले दस्तावेजों को द्विभाषी में जारी करें. उन्होंने राजभाषा विभाग द्वारा विगत तीन माह में रेलवे तथा नगर राजभाषा समिति के लिए किये गये विभिन्न प्रेरक कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने  विभिन्न विभागों द्वारा निष्पादित उत्कृष्ट कार्यां का उल्लेख करते हुए विभागाध्यक्षों से आग्रह करते हुए कहा कि वे विभागीय कार्यक्रमों बैनर, पोस्टर्स एवं परिपत्र आदि द्विभाषी में बनाये  और राजभाषा का मान बढ़ाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रगति की आंकड़ों की जांच करने के लिए प्रत्येक विभाग समिति बनाये .क  क्षेत्र होने के नाते हमें अधिकाधिक कार्य हिंदी में ही करना चाहिए .उन्होंने राजभाषा के क्षत्र में वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर एवं पी.पी.यार्ड भिलाई के कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग टिप्पणियों में सहज एवं सरल हिंदी का प्रयोग करें . रजिस्टरों  एवं डायरियों में प्रविष्टियां मिली-जुली भाषा में करे . धारा 3(3) के सभी दस्तावेज अनिवार्य द्विभाषा में जारी करें और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मानक प्रपत्र बनाकर उपयोग करें. जनसूचनाओं से संबंधित बोर्ड आदि में सहज एवं सुबोध हिंदी का प्रयोग करें क्योंकि यह हिंदी भाषी क्षेत्र है , अतः ऐसे इसका सभी पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा .हिंदी टायपिंग ज्ञान के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के लिए भी समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन करते रहें। बैठक का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री विक्रम सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!