February 28, 2020
सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया
बिलासपुर. शहर के अंतिम छोर पर बसे ग्राम घुरू के स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में समाजिक संस्था एक नई पहल द्वारा शिक्षण सामग्री व मिष्ठान का वितरण किया गया ।सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर – वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया , पेंटिंग प्रतियोगिता में जल संरक्षण के लिए बनाई गई कृति को प्रथम व बाकी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक नई पहल के संरक्षक सुनील चिमनानी ने भविष्य में और भी सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में जस्सी देवी चिमनानी , राजेश चौधरी , हरीश उभरानी , निहारिका राव , मास्टर दिव्य , डॉ अनिता अग्रवाल , विनीता राव , नित्यानंद अग्रवाल , अराधना त्रिपाठी व शीतल लाठ की उपस्थिति ऊलेखनिय रही । इस महती कार्य क्रम को सफल बनाने में एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी , चंद्रकांत साहू , रूपेश शुक्ला , मनीष पाटनवार , विशाल तंबोली , सौम्य रंजीता , दिलीप सूर्यवंशी रामायण सूर्यवंशी , धर्मेन्द्र सूर्यवंशी व शाला स्टॉफ महेश सूर्यवंशी सती कश्यप , मंजू कश्यप , पुष्पा सूर्यवंशी , उर्मिला सूर्यवंशी व कुंती सूर्यवंशी का सक्रिय योगदान रहा।