किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु जिले में होगा शिविरों का आयोजन
बिलासपुर. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने परियोजना प्रशासक कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में जिले के राजस्व,कृषि,उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी उन्हें प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु जिले में शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। षिविर में ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भराकर जमा कराया जाएगा। कलेक्टर ने शीघ्र ही केम्पों के आयोजन के संबंध में कार्ययोजना बनाकर तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म जमा करने तथा बैंकों में इसकी एंट्री किए जाने की दैनिक कार्यप्रगति की रिपोर्ट लेने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कृषि गौरेला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की दैनिक रिपोर्ट लेने हेतु तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में सभी बैंकर्स से विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पूर्व में तहसीलदार पेण्ड्रा को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के फॉर्म वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे जिसका पालन नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने हेतु मुनादी कराने तथा योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।