सीजी बोर्ड की परीक्षा दो मार्च से, माशिमं की तैयारी पूरी ,12 वीं बोर्ड का पहला प्रश्र पत्र आज
बिलासपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 12 वीं के छात्र हिन्दी विशिष्ट का पर्चा हल करेंगे। बिलासपुर जिले में 154 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च सोमवार से कक्षा 12 वीं का परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। शिक्षा विभाग द्वारा 154 परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं, जिसमें 10 वीं और 12 वीं के 53 हजार 64 विद्यार्थी परीक्षा दिलाने बैठेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा डेढ़ माह पूर्व बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया था। बिलासपुर कलेक्टर ने जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए निरीक्षण दस दल का गठन किया है। प्रत्येक दल में प्रभारी सहित छह-छह कर्मचारी रहेंगे तथा सभी दल प्रभारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है।