सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ सत्यनारायण जी की वार्षिक पूजा
बिलासपुर. नेपाली समाज द्वारा रविवार को हेमू नगर स्थित सांई सामुदायिक भवन में श्रीश्री सत्यनारायण भगवान की वार्षिक पूजा एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के कर्नल भरत छेत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने देश के प्रति वफदार रहना चाहिए और देश में सौहर्दपूर्ण माहौल बनाने ें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने ने नेपालियों की भारतीय सेना में सेवा की इतिहास के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लक्की ड्रा निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्याम बहादुर राणा, द्वितीय नवीन गुरुंग, तृतीय निरपु उपाधयाय को दिया गया। इस अवसर पर नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष धन कुमार प्रधान, कोषाध्यक्ष फत्ते सिंह सुब्बा, सेक्रेटरी बिनोद प्रधान, दिल बहादुर एवं नेपाली समाज के शंकर प्रधान, गोपाल गुरुंग, पुष्कर राई, राजेन्द्र मल, डी लामा, रीतू राई, भीम सिंह, प्रीतम लामा, किरण मल, गुमा महरा, विद्या गुरुंग, विभा थापा, मोहन थापा, गणेश अधिकारी, कृष्ण अधिकारी,अरुण तमांग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।