हमालों ने खोला मोर्चा, सांसद से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे का फरमान मिलने के बाद से हमालों ने काम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। रविवार को भी हमाल काम पर नहीं लौटे। हमालों ने कहा कि पहले रेलवे ने काम आधा कर दिया और अब भूखे मारने की योजना बना पांच दिन और घटा दिया है। हमालों को रेलवे के अधिकारी अपने घर का नौकर समझते हैं। जब मन आया काम करने घर बुला लिया और जब मन आया काम का दिन घटा दिया। रेलवे अधिकारियों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। हमालों ने कहा कि अपनी जायज मांग को लेकर रविवार को सुबह सभी सांसद अरु ण साव से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद से मिलकर उन्होंने अपनी मांग रखी। हमालों ने कहा कि सांसद ने उनके सामने ही फोन लगाकर मंडल रेल प्रबंधक से बात की और हमालों को पूर्व की भांति ही काम पर रखने की बात कही। साथ ही रेलवे ने ऐसा नहीं किया तो वह भी उनके साथ आंदोलन में शामिल होंगे।