200 देशों की आबादी से भी ज्यादा हैं PM मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) छोड़ने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर उनका सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आठ मार्च को उनका सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित होगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. उन महिलाओं की कहानियां लाखों लोगों को प्रेरणा देंगी. क्या आप भी इस तरह की महिला हैं या आप इस तरह की प्रेरणादायक महिलाओं को जानती हैं? आप अपनी स्टोरीज #SheInspiresUs पर शेयर कर सकती हैं.
आपको बता दें कि सोमवार शाम को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसके बाद पूरे डिजिटल वर्ल्ड में खलबली मच गई. दरअसल, पीएम ने ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. आपको बता दें कि पीएम मोदी दुनियाभर के उन चुनिंदा नेताओं में हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. फेसबुक, ट्विटर से लेकर यू ट्यूब तक पीएम मोदी का अकाउंट लगभग हर सोशल साइट पर है.
सोशल मीडिया के सरताज हैं पीएम
देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पीएम मोदी की पॉपुलारिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 5 करोड़ 33 लाख से ज्यादा फोलॉअर्स हैं. आपको बता दें कि पीएम ट्विटर पर फॉलोअर्स का ये आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय हैं. ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से आगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (7 करोड़ 33 लाख फॉलोअर्स) और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (11.33 करोड़ फॉलोअर्स) हैं.
अन्य सोशल प्लेटफॉर्म
फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ 47 लाख है. इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी को 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं. जबकि YouTube पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 45 लाख से ज्यादा है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2009 में ट्विटर, 2009 में ही फेसबुक, 2007 में यूट्यूब और 2014 में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था.
95% देशों की आबादी से ज्यादा पीएम के फॉलोअर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स का ये आंकड़ा दुनिया के करीब 95 फीसदी देशों की आबादी से ज्यादा है. दुनिया में सिर्फ 9 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी पीएम के फॉलोअर्स से ज्यादा हैं. इनमें चीन, भीरत, अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान, नाइजीरिया, बांग्लादेश और रूस शामिल हैं. इन देशों के अलावा लगभग 200 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी पीएम के फॉलोअर्स से कम है.
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ संपर्क साधने के लिए भी करते हैं. वो इस माध्यम से महापुरुषों को भी याद करते हैं और लोगों को बधाई भी देते हैं. अपने फॉलोवर्स से बातें करते हैं और उन तक अपनी बात पहुंचाते हैं.
सोशल मीडिया झोड़ने का ये हो सकता है कारण
एक दावा ये भी किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया को नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि वो फेसबुक और ट्विटर जैसे विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को छोड़ रहे हैं. भारत जल्द ही अपना स्वेदशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है.
ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि भारत पिछले कुछ समय से Facebook और WhatsApp जैसी कंपनियों की मनमानी झेल रहा है. और अक्सर ऐसी विदेशी कंपनियों से डेटा लीक होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. और सरकार जब भी इन कंपनियों को भारतीयों का डेटा भारत में रखने के लिए कहती हैं तो ये कंपनियां तरह तरह बहाने बनाती हैं. Data Localization का मुद्दा भारत और अमेरिका के बीच भी विवाद का विषय रहा है.
चीन के पास हर बड़े अंतर्राष्ट्रीय सोशल मीडिया Platform के मुकाबले अपना एक स्वेदशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जैसे कि Twitter के मुकाबले में वीबो, Facebook के मुकाबले WeChat जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. इसी तरह Google Search Engine की तरह चीन के पास अपना एक Search Engine बायडू है. और YouTube की तरह एक Tencent Video और Yoku(योकू) जैसी कंपनियां हैं.