रमन काल से आईसीयू में पड़ी शिक्षा व्यवस्था को संजीवनी देने वाला बजट


रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत किये गये राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर ने कहा है कि यह बजट पूर्व सरकार के कुशासन के चलते लचर हो चुकी छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को पुर्नजागृत करने का कार्य करेगी। तीन नये उद्यानिकी महाविधालय, डेयरी डिप्लोमा कॉलेज, फिशरिश पालीटेक्निक कॉलेजों जैसे नये रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम निश्चित तौर पर युवा वर्ग को आकृस्ट करेंगे साथ ही स्थानीय उद्योगों के मांग के अनुरूप प्रशिक्षण देने खुलने वाले नये आईटीआई कॉलेज हमारे युवाओं को आधुनिक औधोगिक जगत में कुशल कारीगरों के रूप में स्थापित करेंगे। सरकार ने आईटीआई, आईआईएम, और एम्स जैसे राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों मे प्रवेश लेने वाले राज्य के युवाओं का शैक्षणिक शुल्क वहन करने का निर्णय लिया है। जो राज्य के युवाओं का उच्च शिक्षा हेतु मनोबल बढ़ाने वाला फैसला साबित होगा, इस बजट में तोंगपाल, कुआकोड़ा जैसे दुरस्थ अंचलों में नवीन आवासीय महाविद्यालय का प्रावधान किया गया है। जो सरकार की आदिवासियों के प्रति अपने दायित्व निर्वहन करने की संजीदगी को दर्शाता है। कुल मिलाकर यह बजट छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत को नई उर्जा देने वाला बजट है निश्चित ही दुरगामी परिणाम देगा। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!