टोकनधारी किसानों के धान की होगी खरीदी
बिलासपुर. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतिम दिन तक जिन किसानों का टोकन जारी हो गया था किंतु वे अपना धान नहीं बेच पाये थे, उनका धान अब खरीदा जाएगा। इस संबंध में खाद्य विभाग के सचिव द्वारा जिला कलेक्टर को निर्देष जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि खरीद विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गयी थी। इस तिथि तक जिन किसानों को टोकन दे दिया गया था किंतु वे अपना धान नहीं बेच पाये थे, उनके लिये प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा की गई थी। किसानों के लंबित टोकन का परीक्षण सचिव स्तर के अधिकारी की निगरानी में होने के बाद उनके धान खरीदी की जाएगी। इस घोषणा के अनुरूप खाद्य विभाग के सचिव द्वारा धान खरीदी के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। जिले में किसानों के 3 हजार 367 टोकन लंबित है। जिनसे 1 लाख 43 हजार 400 क्विंटल धान की खरीदी किया जाना शेष है। जिसमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के टोकनधारी किसान भी शामिल है।