अनुपम खेर ने इस एक्टर को बताया ‘गॉड ऑफ एक्टिंग’, साथ मनाया BIRTHDAY
नई दिल्ली. वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस साल अपना जन्मदिन अपने दोस्त व हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) के साथ मनाया. इन तस्वीरों को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद उनकी तारीफ करने वालों की कतार लग गई.
तस्वीरों के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब हम अपने जन्मदिन पर लंच पर मिलते हैं, मि. डी नीरो ने मेरे लंच निमंत्रण को स्वीकार कर मुझे अनुग्रहीत किया. एक कलाकार के लिए इससे अधिक जादुई कुछ नहीं हो सकता है कि अभिनय के देवता आपके साथ आपके जन्मदिन पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.”
बीते साल भी अनुपम खेर के जन्मदिन पर डी नीरो ने लंच का आयोजन किया था, और इस साल भी दोनों दोस्तों को एक साथ खास दिन मनाते हुए देखा गया.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो तो अनुपम खेर अब विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आएंगे. वह बीते लंबे समय से हॉलीवुड की वेबसीरीज में बिजी चल रहे हैं. लेकिन देश के मुद्दों पर लगातार उनके वीडियोज और विचार सामने आते रहते हैं.