सना खान के एक्स बॉयफ्रेंड ने आरोपों का दिया करारा जवाब, शेयर कर दी फोन रिकॉर्डिंग


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस (Melvin Louis) का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. इस ब्रेकअप के बाद से सना खान (Sana Khan) ने सोशल मीडिया पर खुलेआम मेल्विन लुइस (Melvin Louis) पर धोखा देने का आरोप लगाया. लेकिन अब मेल्विन ने दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग को सबसे साथ शेयर करके हंगामा मचा दिया है.

सना खान ने बताया था उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस (Melvin Louis) ने उन्हें धोखा दिया था और उन्हें अपशब्द भी कहे थे. इस दौरान सना खान ने मेल्विन लुइस पर कई तरह के आरोप लगाए. अब मेल्विन ने खुद को सही साबित करने के लिए सना से फोन पर हुई बात को शेयर किया है. इस रिकॉर्डिंग में सना खान कह रही हैं कि मेल्विन की छवि खराब करना उनका प्लान था.

इस फोन रिकॉर्डिंग में हम सुन सकते हैं कि मेल्विन लुइस (Melvin Louis) और सना खान (Sana Khan) आपस में बात कर रहे हैं. जिसमें सना की आवाज में हम सुन सकते हैं, “मुझे आपको आपमानित करना पड़ा, मुद्दा यह था कि मैं सावर्जनिक तौर पर अच्छा महसूस करना चाहती थी.” इस पर मेल्विन बोलते हैं, ”मुझे पूरा यकीन है कि यह तुम्हारा इरादा था.” इसके जवाब में सना कहती हैं, ”हां यही मेरा इरादा था.”

इस फोन रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए मेल्विन लुइस (Melvin Louis) ने  एक भावुक और गुस्सा जताने वाला कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने यहां लिखा है, “तुमने मेरा मजाक उड़ाया, तुमने मेरी जाति और स्किन कलर का मजाक उड़ाया. तुमने मेरे परिवार का मजाक उड़ाया. गलत आरोप लगाकर मेरे पसंदीदा लोगों का मजाक उड़ाया. तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की. मुझे उम्मीद है कि अब तुम सावर्जनिक तौर पर बेहतर महसूस कर रही होगी.”

इस रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद से अब तक सना का इस पर कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि बीते दिनों इस ब्रेकअप के चलते सना एक पब्लिक इवेंट में रो पड़ी थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!