एक क्लिक में पढ़े खास खबरें…


आरटीई के तहत शाला प्रवेष के लिये जाएंगे आनलाईन आवेदन : निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल षिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत षिक्षा सत्र 2020-21 में निजी शालाओं में प्रवेश की आनलाईन पारदर्शी प्रक्रिया विगत वर्ष की भांति ही आनलाईन होगी। सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु आरटीई पोर्टल http://eduportal.cg.nic.in/rte/ में चार चरणों में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। प्रथम चरण में 1 मार्च से 22 मार्च तक छात्र पंजीयन, लाटरी एवं आबंटन 30 मार्च 2020 तक, द्वितीय चरण में 1 अप्रैल से 14 अप्रैल छात्र पंजीयन, लाटरी एवं आबंटन 22 अप्रैल 2020 तक, तृतीय चरण में 23 अप्रैल से 6 मई तक छात्र पंजीयन लाटरी एवं आबंटन 15 मई 2020 तक तथा चतुर्थ चरण में 16 मई से 30 मई 2020 तक छात्र पंजीयन, लाटरी एवं आबंटन 10 जून 2020 तक होगा। स्कूलों में प्रवेश 30 जून 2020 तक होगा। इच्छुक आवेदक के माता-पिता/अभिभावक प्रवेश हेतु आरटीई पोर्टल के माध्यम से समयावधि में लोक सेवा केन्द्र व इंटरनेट कैफे में या स्वयं आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात आॅनलाईन जनरेटेड आवेदन व आवश्यक दस्तावेज आवेदित निजी शाला की शासकीय नोडल शाला में प्राचार्य सह सहायक नोडल अधिकारी को अनिवार्यतः जमा करें, जिससे प्रवेश की अग्रिम कार्यवाही की जा सके तथा आवेदन फार्म की एक कापी अपने पास अवश्य रखें। अभिभावक अपने आवेदन की स्थिति आॅनलाईन देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएमएस के माध्यम से उनके आवेदन पर होने वाले कार्यवाही की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आवेदन करते समय स्वयं के ही सही मोबाईल नंबर की प्रविष्टि करें, प्रथम आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसी आवेदन क्रमांक की सहायता से सुधार करें, पुनः नवीन आवेदन न करें। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा किसी भी असुविधा होने पर हेल्पलाईन नंबर 011-411-32689 पर मिस काॅल देकर समुचित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, परिलक्षित आदिम जनजाति, परंपरागत वन वनवासी, 40 प्रतिशत शारीरिक या मानसिक दिव्यांग जिनके लिये आवश्यक दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र/शासकीय मेडिकल प्रमाण पत्र व दुर्बल वर्ग हेतु पूर्व में निर्धारित मापदण्डों के अतिरिक्त बीपीएल अंतर्गत राज्य शासन की अधिसूचना में सम्मिलित श्रेणी के अतिरिक्त राज्य शासन के अन्य योजनाओं में बीपीएल परिवार हेतु जारी प्रमाण पत्रों यथा अन्त्योदय कार्ड सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 की जारी सूची में शामिल परिवारों के बालक भी उक्त श्रेणी अंतर्गत प्रवेश के लिये पात्र होंगे। दोनों ही समूह असुविधा प्राप्त व दुर्बल समूह के विद्यार्थियों के लिये आवश्यक दस्तावेज के रूप में निवास और पहचान प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/बिजली का बिल/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राईविंग लायसेंस/मनरेगा जाॅब कार्ड के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, नगरीय निकाय का प्रमाण पत्र, अस्पताल का कार्ड, एएनएम पंजीकृत कार्ड या आंगनबाड़ी का कार्ड, कचहरी से बना शपथ पत्र (कोई एक) जमा करना होगा। प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट की जानकारी आरटीई पोर्टल पर देखी जा सकती है।

सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत :  सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजनांतर्गत मस्तूरी विकासखंड में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत सचिन कुमार यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम आरसमेटा थाना मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा के पिता श्री शिवचरण यादव को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जनगणना 2021 के प्रथम चरण के लिये : ग्रामीण फिल्ड ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 16 से 20 मार्च तक :  जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूची एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने के लिये प्रशिक्षण ग्रामीण चार्जों के फिल्ड ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 16 से 20 मार्च 2020 तक एवं नगरीय चार्जों के फिल्ड ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 23 से 27 मार्च 2020 तक प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण कक्ष क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नूतन चैक बिलासपुर में आयोजित किया गया है।

व्यायाम शिक्षक ई/टी एवं एल.बी संवर्ग की अनुसंशित सूची प्रकाशित :  शिक्षा संभाग बिलासपुर अंतर्गत व्यायाम षिक्षक नियमित ई.टी.संवर्ग एवं व्यायाम शिक्षक एल.बी.संवर्ग का 1 अप्रैल 2019 की स्थिति में व्यायाम षिक्षक ई.संवर्ग में 55, व्यायाम षिक्षक टी संवर्ग में 74 एवं व्यायाम शिक्षक एल.बी.संवर्ग में 84, व्यायाम शिक्षक (एल.बी.) टी. संवर्ग में 31 कुल 244 का वरिष्ठता सूची प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। जिसमें जिलों से प्राप्त व्यायाम शिक्षक नियमित ई./टी. संवर्ग का 4 आवेदन दावा आपत्ति का निराकरण कर 1 नया नाम जोड़ा गया एवं व्यायाम शिक्षक (एल.बी.) ई./टी. संवर्ग का 4 दावा आपत्ति का निराकरण कर 5 नया नाम जोड़ा गया है। षिक्षा संभाग बिलासपुर के अंतर्गत समस्त जिलों से प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर एवं सूची नया नाम जोड़ने के पश्चात व्यायाम शिक्षक नियमित ई.संवर्ग में 55, टी.संवर्ग में 75 एवं व्यायाम शिक्षक (एल.बी.) ई.संवर्ग में 89, टी.संवर्ग में 31 कुल 250 है। वरिष्ठता सूची संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर कार्यालय के वेब पोर्टल www.jdeducationbsp.webs.com में भी देखा जा सकता है।

सामग्रियों की नीलामी 19 मार्च को : उप संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय के अधीन अनुविभागीय कृषि अधिकारी गौरेला सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बिलासपुर एवं पेण्ड्रारोड सहायक संचालक कृषि सीसल क्षेत्र चोरभट्ठी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बिल्हा, मस्तूरी, पेण्ड्रा, मरवाही, तखतपुर एवं गौरेला/सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी तोरवा मण्डी बिलासपुर के कार्यालय में निष्प्रयोजन सामग्रियों का 19 मार्च 2020 को दोपहर 3 बजे से नीलामी होगी। जो व्यक्ति इस नीलामी में बोली लगाना चाहते हैं वे निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। नीलामी की शर्तें तथा नीलामी योग्य सामग्री की सूची कार्यालयीन पटल पर देखी जा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!