अखंण्ड धरना आंदोलन के 139 दिन पुलिस परिवार छ.ग. के सम्मानित सदस्य सम्मलित हुए


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंर्घष समिति के अंखण्ड धरना आंदोलन के 139 वें दिन पुलिस परिवार छ.ग. के लोगों ने धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि जो काम अब तक सरकार को पहले ही कर देना चाहिए था उसे क्यों लंबित किया जा रहा है। यह बिलासपुर का दुर्भाग्य है कि बिना जनसंर्घष किये उसकी जायज मांग भी पूरी नहीं होती।  आज हवाई सेवा जनसंर्घष समिति के सदस्य एवं हाईकोर्ट बार ऐशोसिएशन के सदस्य चकरभाटा एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यो का निरक्षण करने पहंुचे वंहा एयरपोर्ट के निर्देशक श्री सिंह के द्वारा उन सभी को चल रहे कार्यो का अवलोकन कराया गया उनके द्वारा यह बताया गया कि होली त्यौहार एवं बारिश के कारण अभी कार्य कुछ धीमा चल रहा है इसमें जल्द ही तेजी लायी जाएगी एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। जो सदस्य निरक्षण करने गये उनमें अधिवक्ता देवेंश वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, एवं हवाई सेवा समिति की ओर से अशोक भंडारी, देवेंन्द्र सिंह, बद्री यादव, उपस्थित थे।


अखण्ड धरने में आज पुलिस परिवार से बोलते हुए श्रीमति पुष्पा सिंह ने कहा कि हवाई सुविधा का न होना बिलासपुर के विकास में अवरोधक कि भांति है एक ओर रायपुर जंहा दिन प्रतिदिन तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है और दूसरी तरफ बिलासपुर का विकास मानों थम सा गया है, और इसका प्रमुख कारण बिलासपुर में हवाई सेवा का न होना है।   सुशिला तिवारी ने कहा कि हवाई सुविधा के न होने से हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा एवं रोजगार से वंचित हो रहे है। और यदि स्वास्थ्य कि दृष्टि से भी देखा जाये तो हमे बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए हवाई सुविधा का होना अत्यन्त आवश्यक है।  सभा में बोलते हुए समिति के सदस्य राकेश तिवारी ने कहा कि हवाई सुविधा की मांग अगर पूरी नहीं कि जाती है तो अब प्रदर्शन उग्र किया जायेगा, जिसमें मानव श्रृंखला बनाया जायेगा जन प्रतिनिधियों का घेराव जैसे कदम उठाने कि वकालत की।  आज के धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से धरमजीत सिंह विधायक लोरमी उपस्थित हुए एव पुलिस परिवार के दीपक सिंह, श्वेता कौर, करूणा राजपुत, अम्बा सिंह, ओंकार राज, राजकुमार धृतलहरे, राजा गुप्ता, निशा कश्यप, मुकेश दुबे, एवं जनसंर्घष समिति से मनोज श्रीवास, गणेश खांण्डेकर, केशव गोरख, राकेश यादव, भुनेश्वर शर्मा, सर्यर्ष सिंह, गोपाल दुबे, अभिशेक चैबे, संतोष पिपलवा, उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन महेश दुबे ने किया एवं आभार राघवेन्द्र सिंह ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!