सामान्य बीमारियों का इलाज नही सिम्स से मरीज वार्ड छोड़कर भाग रहे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में भर्ती मरीजों का इलाज नही हो पा रहा है।जिससे वार्डो में भर्ती मरीज खुद अपनी मर्जी से अस्पताल छोड़कर दूसरे अस्पताल इलाज के लिये जा रहे है।सिम्स में डॉक्टरों की कमी और नर्स व वार्ड बॉय के दुर्व्यवहार के चलते भर्ती मरीज दूसरे अस्पताल जा रहे है।सिम्स में डॉक्टरों की कमी लम्बे समय से बनी हुई है,वही सिम्स के नर्स व वार्ड बॉय के अलावा कई स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। भर्ती मरीजों के साथ उनके परिजनों के साथ भी यहा के स्टाफ बदतमीजी करते है,और मरीजों को नजरअंदाज करते है।इनके इस रवैये के चलते सिम्स से हर दिन एक दर्जन से अधिक मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं।जो सिम्स से अपनी मर्जी से दूसरे अस्पताल जाने का हवाला देकर डिस्चार्ज हो रहे है।सिम्स के कई सुरक्षा कर्मी निजी अस्पतालों के लिये कमीशन पर काम करते है।जो सिम्स में भर्ती मरीज़ों को इलाज नही होने का हवाला देकर उन्हें सेंटिंग के निजी अस्पतालों में रिफर करा रहे है।सिम्स परिसर के बाहर ही निजी अस्पताल के कई एम्बुलेंस में मरीजों को लामा कराने का खेल जोरो पर चल रहा है।