अरपा को बचाने जनभागीदार में अपना सहयोग नागरिक प्रदान करें जिलाधीश को दे सुझाव : कांग्रेस
बिलासपुर. अरपा को लेकर छ.ग. शासन एवं जिला शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जन भागीदारी समिति बनाकर योजना बनाने का निर्णय लिया है, उसका जिला कांग्रेस, कमेंटी ग्रामीण एवं शहर तथा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों ने स्वागत किया है। कांग्रेस की ओर से बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व अरपा बचावो पद यात्रा निकाली गयी थी जिसमें बूटा पारा मनका दाई से लेकर सेंदरी तक अरपा के दोनों छोर के गांव शामिल थे इस यात्रा में माननीय भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव एवं विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने भी भागीदारी की थी. माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार अपने बिलासपुर दौरे में अरपा को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते रहे है, इसे जीवन दायिनी नदी के रूप में विकसित करने एवं दोनों छोर को हरा भरा करने तथा पानी का भराव साल भर रहे इसकी व्यवस्था करने की बात करते रहे है विधानसभा सत्र में उन्होंने दो बैराज बनाने की घोषणा के साथ ही अरपा को लेकर योजनावद्ध कार्य करने कि घोषणा की है मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप ही गत दिनों सलाहकार प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश बिलासपुर ने सभी संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर सुझाव लिया था। जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के साथ ही उनके सलाहकार प्रदीप शर्मा, विधायक शैलेश पाण्डेय विधायक रश्मि सिंग, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंन्द्र बोलर, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक, का भी आभार प्रकट किया है। जिला कांग्रेस ने सभी लोगों से अपील की है जो अरपा के प्रति अपना रूझान रखते है और चाहते है कि अरपा हरी भरी रहे तो कार्य योजना को लेकर अपना सुझाव जिलाधीश बिलासपुर को लिखित में प्रदान करें ताकि जनभागीदारी में सबका सहयोग लिया जा सके.