किसानों को मुआवजा राशि वितरण कार्य मे तेजी लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के लालपुर ग्राम पंचायत में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने क्षेत्र के अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को  मुआवजा वितरण की स्थिति के संबंध में किसानों से जानकारी ली। उन्होंने लालपुर ग्राम में किसानो के खेतों का स्वयम अवलोकन करते हुए टमाटर तथा अन्य फसलों की फसल क्षति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आर बी सी 6-4 अंतर्गत लालपुर ग्राम के अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित 12 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि के धनादेश का वितरण किया। उन्होंने जिले में मुआवजा वितरण की गति में तेजी लाने के लिये राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के मार्गदर्शन में  जिले में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों  को उचित मुआवजा प्रदान करने के लिये जिला प्रशासन की टीम द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिले के  प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को  संवेदनशीलता के साथ धैर्यपूर्वक सुनकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने  ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा  ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित राजस्व तथा  कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!