अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट आ गई, ब्राजील के संक्रमित अधिकारियों से की थी मुलाकात
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं हैं. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. व्हॉइट हाउस के फिजिशियन सीन कोनली ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील के कुछ संक्रमित अधिकारियों से मुलाकात की थी. इसके बाद टेस्ट के लिए ट्रंप का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.’
बता दें कि दुनिया भर में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में इमरजेंसी का ऐलान किया. ट्रंप ने कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उन्होंने इस दौरान संक्रमण से लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया. राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्यों को 50 बिलियन डॉलर की मदद दी गई. अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ताजा अपडेट आने तक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण को 65 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 5835 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,56,529 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं, भारत में अब तक 93 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं हैं. उनकी पत्नी बेगोना गोम्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्पेन में अब तक इस वायरस के कारण 183 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश में आपातकाल लगाया जा चुका है.