यातायात पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर कार्यवाही


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस बिलासपुर को यातायात व्यवस्था में सुधार लाए जाने के साथ प्रमुख चौक चौराहों में वाहन चलाते समय नियमों के उल्लंघन करता ऊपर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल ने बताया कि *पुलिस अधीक्षक* द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश का पालन कराया जा रहा है जिसके अनुसार समय-समय पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु बतौर अभियान कार्रवाई की जा रही है।आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगे चौक मैं लोगों द्वारा टॉप लाइन को क्रॉस कर जेबरा क्रॉसिंग पर अपनी दुपहिया एवं कार आदि वाहन रोकी जाती है। जबकि ज़ेबरा क्रॉसिंग पदयात्री के लिए एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर जाने हेतु होता है, ऐसे में वाहन चालक अपने वाहन जेबरा क्रॉसिंग के पहले बने स्टॉप लाइन पर खड़ी करें स्टॉप लाइन क्रॉस करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर अद्यतन 224 मोबाइल फुटेज के जरिए नोटिस भेजा गया है।

साथ ही रॉन्ग साइड मूवमेंट पर 107 लोगों को नोटिस जारी किया गया है ऐसे में वाहन चलाते समय अपनी सही दिशा में ही चले एवं सही दिशा  से ही यूटन लेवे, रॉन्ग साइड चलने पर नोटिस चालान का सामना करना पड़ सकता है।

शहर की यातायात व्यवस्था में एक प्रमुख बाधक तत्व लोगों द्वारा अपनी दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को आम रास्तों पर नो पार्किंग में अथवा रॉन्ग पार्किंग पर खड़ा किया जाना है। इस पर यातायात पुलिस द्वारा बाइक एवं कार लिफ्टर के माध्यम से लिफ्टिंग की कार्रवाई वाहन के चक्रों में व्हीकल इमोबिलाइजर वाहन लॉक किए जाने की कार्रवाई तथा चस्पा नोटिस के साथ साथ लगातार मोबाइल फुटेज नोटिस जारी किया जा रहा है ।

अब तक यातायात पुलिस ने ऐसे नो पार्किंग रॉन्ग पार्किंग पर 500 से अधिक मोबाइल फुटेज नोटिस जारी किया है। यातायात पुलिस की यह प्रक्रिया लगातार जारी है अतः वाहन चालक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही करें तथा आम रास्ते पर वाहन खड़ी ना करें येलो लाइन के भीतर वाहन खड़ी की जावे ।

विगत दिनों जिन लोगों को फोटोज नोटिस जारी किया गया था तथा 10 दिन व्यतीत होने पर भी जिनके द्वारा प्रकरण का निकाल नहीं कराया गया है ऐसे 188 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश हेतु यातायात पुलिस द्वारा तैयार किए जा रहे हैं अतः जिन्हें भी पिछले दिनों फुटेज नोटिस प्राप्त हुआ है वह यातायात मुख्यालय सत्यम चौक बिलासपुर में उपस्थित होकर अति शीघ्र प्रकरण का निकाल कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम से करावे ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 – 14 / 03 / 2020 को यातायात पुलिस द्वारा क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर मस्तूरी मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 111 बिलासपुर कोनी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान कारवाई चलाई गई।

जिसमें प्रमुखता सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम संबंधी धाराओं जैसे तेज गति वाहन पर स्पीड रडार गन के माध्यम से 61 प्रकरण कार आदि वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 33 प्रकरण सवारी वाहन जैसे ऑटोमेजिक आदि में चालक के बाजू में सवारी 17 प्रकरण एवं चालक के द्वारा वर्दी धारण नहीं करने पर 34 प्रकरण अपूर्ण वाहन प्रपत्र के 12 प्रकरण बिना हेलमेट 7 प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण धाराओं में कार्यवाही की गई।

वाहन चालकों से यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पूर्णता पालन करें साथ ही संतुलित गति से वाहन चलावे वाहन के प्रपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस अद्यतन स्थिति में रखें। यातायात पुलिस द्वारा शहर यातायात व्यवस्था के साथ  प्रतिदिन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!