Tom Hanks के बाद हॉलीवुड के इस स्टार को हुआ CoronaVirus, लोगों को दिए ऐसे मैसेज
नई दिल्ली. ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ की अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko) भी नोवेल कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हो गई हैं. जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने का खुलासा हुआ. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय अभिनेत्री ने साल 2008 में फिल्म में कैमिले मोंटेस का किरदार निभाया था. उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह तक बीमार रहने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई, जिससे उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बंद खिड़की के सामने खड़ी हैं. अभिनेत्री ने लिखा है, “बुखार और थकान मेरे प्रमुख लक्षण थे. अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें.” अभिनेत्री ने आगे कहा, “बुखार कम करने के लिए उन्होंने मुझे पैरासिटामोल लेने के लिए कहा, जो मैं ले रही हूं. बस, इससे ज्यादा करने की जरूरत नहीं. मैं पहले की तरह विटामिन की गोलियां ले रही हूं और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लहसुन खा रही हूं.”
बता दें, इससे पहले से हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) भी कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. इस बीमारी के होने की पुष्टि के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने प्रशंसकों से अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है. हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (दोनों की आयु 63 वर्ष है) आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.