Corona के डर से घरों में कैद बॉलीवुड सेलेब्स कैसे बिता रहे हैं अपना वक्त
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कहर पूरी दुनिया में साफ देखा जा सकता है. पूरी दुनिया इसके प्रकोप से जूझ रही है और इससे हॉलीवुड और बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग और इवेंट कैंसिल हो गए हैं. इस बीच बहुत सारी हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है. बॉलीवुड के ऐक्टर्स भी इस समय कोरोना के डर से घरों में कैद हो गए हैं. अपने इस खाली समय में आखिर क्या कर रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स? कोरोना के डर से बॉलीवुड कलाकारों ने भी खुद को घरों में कैद कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में काफी सारी फिल्मों की रिलीज टाली गई है. इसके अलावा कई फिल्मों की शूटिंग और इवेंट कैंसिल किए गए हैं. फिल्मों और टीवी के सारे शूट 31 मार्च तक कैंसल कर दी गई है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो साझा की हैं. इन तस्वीरों में जहां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं, तो वहीं करीना फोन चलाती नजर आ रही हैं. करीना और सैफ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.