सभी संलग्न कर्मचारी अविलंब अपने मूल पदस्थापना स्थल में करें कार्यभार ग्रहण : कलेक्टर


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में नवगठित जिले से बाहर संलग्न कर्मचारियों के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों से विभागवार विस्तृत जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सभी संलग्न कर्मचारियों का अविलंब अपने मूल पदस्थापना स्थल में पदभार ग्रहण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने संलग्न कर्मचारियों द्वारा अविलंब पदभार ग्रहण न करने की स्थिति में कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देष दिये। बैठक में करोना वायरस से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।  बैठक में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को हाथ अच्छी तरह से धोने के तरीके के संबंध में बताया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के संबंध में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देष कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले में उपलब्ध डायलिसिस मषीन को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिससे जिले के मरीज लाभान्वित हो सके। बैठक में जिले की जैव विविधता के संरक्षण के संबंध में वनमण्डलाधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिले के सभी विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!