स्थानीय शासन नप. वाड्रफनगर की परिषद बैठक संपन्न

वाड्रफनगर.  नप. के  परिषद सभा कक्ष  में निकाय चुनाव उपरांत परिषद का विशेष बैठक दिनांक 16 मार्च को आयोजित किया गया था ।  नगर विकास हेतु प्रमुख विषयो पर विचार एवं निर्णय लिया  गया जिसमे प्रमुख एजेण्डा में निराश्रित पेंशन का प्रकरण स्वीकृति  दिया गया ,  वाड्रफनगर के पुराने जनपद पंचायत कार्यालय एवं पुराना उप स्वस्थ्य केंद्र की भूमि को बस स्टेण्ड तथा सह शॉपिंग कांपलेक्स निर्माण हेतु नप को आबंटित करने हेतु लिया गया निर्णय , जिले में पहला शासन द्वारा कक्षा 1ली से 12वीं तक निशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कुल संचालित वाड्रफनगर में खोला जाना है जिसके संबंध में  कार्यलय कलेक्टर बलरामपुर  के मांग पर  तथा वाड्रफनगर क्षेत्र बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर सांस्कृतिक भवन को शिक्षा सत्र एक वर्ष  के लिए लिया गया निर्णय , वित्तीय वर्ष 2020 -21 के जोनल तथा पौनी पसारी योजना अंतर्गत चबूतरा सह सेड निर्माण कार्य के निविदा में प्राप्त नियुनतम दर को अनुमोदित किया गया  जिससे वाड्रफनगर और तेजी से विकसित हो । इसके अलावा नगरपंचायत के द्वारा बने  दुकान में अलग से सेड / जाली  निर्माण किये है और राजीव गांधी चौक के पास फल दुकानदारो के द्वारा आनावश्यक सामग्री फ़ैलाने से तथा गौरव पथ रोड में सामग्री रखकर आवागमन बाधित किया जा रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना का संभावना बना रहता है   इस संबंध मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया की तत्काल ऐसे लोगो पर नोटिस देकर समान जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जावे । विकास के संबंध में  नगर के सभी वार्ड से प्रस्ताव भी मंगवाया गया जहाँ – जहाँ जनता को रोड- नाली के कमी के वजह से परेशानी हो रही है वहा तत्काल निर्माण कार्य करवया जाएगा साथ ही  नगर को स्वच्छ रखे तथा नगरवासियो कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया जावे ताकि अफवाहों से दूर रहे और सभी स्वस्थ्य रहे ।  परिषद के विशेष  बैठक  में  नपा. अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह श्यामले , नपा. उपाध्यक्ष श्री अमित यादव ,  सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी , विधायक प्रतिनिधि – सुमन्त गुप्ता ,  एल्डरमैन   – श्री गुलाब कुशवाहा  एवं  श्रीमती ललिता राजवाड़े   ,  पार्षद  में – वार्ड न. – – – 01 से श्री फैशल नसीम अंसारी , 02 से श्रीमती वीना यादव , 03 से  श्रीमती जसिंता खाखा  , 05 से श्रीमती संगीता दास , 06 से श्री विद्याचरण टेकाम जी , 07 से श्री दिनेश दुबे , 08 से श्री हिमांशू जयसावल , 09  से श्री विकास भारती , 10 से श्री शिवशंकर यादव , 11 से  श्रीमती चन्द्रावती आयाम और वार्ड न. 15 से  श्री जीतसिंह   उपस्थित होकर सभी एजेण्डा पर निर्णय लिए  जिसपर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विशिष्ठ ओझा जी बैठक में आये सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियो को सफल बैठक संपन्न करने के लिये आभार प्रकट किये ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!