BIRTHDAY SPECIAL: इस वजह से रानी मुखर्जी रोज पति आदित्य चोपड़ा को लगाती हैं ‘फटकार’


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बीते दो साल में फिल्म ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी 2’ से अपने करियर की दूसरी दमदार पारी खेल रही हैं. 90 के दशक में सबके दिलों पर कब्जा जमाने वाली रानी अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. रानी ने पूरी दुनिया से लड़कर एक शादीशुदा व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया था. यह इंसान कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी मुखर्जी अपने पति को रोज गालियां देती हैं. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद रानी मुखर्जी ने कही है. आज रानी मुखर्जी अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं ऐसे में जानते हैं उनके बारे में कुछ ऐसे ही अनसुने किस्से…

दरअसल दो साल पहले रानी नेहा धूपिया के चैट शो ‘वोग बीएफएफ’ पर पहुंचीं थीं. उनके साथ फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी भी पहुंच थे. चैट के दौरान रानी ने अपनी जिंदगी के कई राज साझा किए. अपनी बेटी आदिरा से लेकर अपने पति आदित्य चोपड़ा के संबंध में रानी ने खुलकर बात की. रानी ने कहा कि वह सबसे पहले आदित्य से फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’? के समय पर मिली थी. रानी ने बताया कि उस समय मेरी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थी और आदित्य को सभी ने कहा था कि मुझे इस फिल्म में ना लें मगर, उन्हें लगता था कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं.

बातचीत के दौरान, नेहा धूपिया ने पूछा कि ‘क्या वह कभी गालियां देती हैं या गुस्सा होती हैं?’ जिस पर रानी ने कहा, ‘मैं हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती हूं. मैं हर दिन उन्हें गालियां देती हूं लेकिन वह कुछ ऐसा करते हैं मेरा गुस्सा दूर हो जाता है. इसलिए मेरे परिवार में, जब हम गुस्सा होते हैं, हम प्यार से एक दूसरे पर नाराजगी जाहिर करते हैं. यदि मैं किसी पर गुस्सा करती हूं तो इसका मतलब है कि मैं उस व्यक्ति को वास्तव में प्यार करती हूं.’

अब रूस और कजाकिस्तान में भी नजर आएगी रानी मुखर्जी की 'हिचकी'
आपको बता दें कि फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली रानी की आवाज को लेकर भी शुरुआत में काफी कंट्रोवर्सी हुई. रानी के पिता राम मुखर्जी बंगाली फिल्मों के निर्देशक थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी. हालांकि उन्हें पहचान आमिर खान संग आई फिल्म गुलाम से मिली.

गुलाम में रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी आवाज को फिल्म में डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाया गया था? माना जाता है कि रानी मुखर्जी को अपनी डब आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. रानी के मुताबिक बाद में आमिर खान ने फिल्म गुलाम में उनकी आवाज ना लेने के लिए माफी भी मांगी थी. असल में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी ने अपनी आवाज दी थी, जिसकी तारीफ हर जगह हुई. इसके बाद आमिर खान ने रानी ने बात की थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!