स्पेन में चीन का फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना वायरस का शिकार, जानिए पूरी रिपोर्ट
बीजिंग. चीन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी वु लेई (Wu Lei) की स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच की गई थी जिसमें वो इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं. इस वक्त वो घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. वु लेई स्पेनिश लीग में इस्पानयोल के लिए खेलते हैं. वो यूरोप की 5 बड़ी फुटबाल लीगों में खेलने वाले चीन के इकलौते खिलाड़ी हैं.
वह चीन के पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं. वु के अंदर थोड़े बहुत लक्षण पाए गए थे और अब उन्होंने स्पेन में अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है. इस्पानयोल ने इस बात की पुष्टि की थी कि उसके क्लब के 6 लोग इस भयंकर बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं. क्लब ने हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए थे.
कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी. धीरे-धीरे इस बीमारी ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है. स्पेन में कोविड-19 के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक यहां 1381 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्पेन के ज्यादातर शहर लॉकडाउन हो गए हैं. वहां सभी बड़े खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, ताकि संक्रमण का खतरा ज्यादा न हो.
Related Posts

IND vs AUS: घायल शेर की तरह दहाड़े Hanuma Vihari, एक पैर महसूस न होने के बाद भी नहीं मानी हार

IPL 2020 MI vs RR : रोहित शर्मा ने बताई मुंबई की जीत की असली वजह
