शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों का आरोप, CAA विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर किसी ने पेट्रोल बम फेंका
नई दिल्ली. शाहीन बाग (Shaneen Bagh) के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आज CAA विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर एक पेट्रोल बम फेंका गया. आपको बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर कोरोना वायरस के खतरे का कोई असर नहीं है. उन्होंने पिछले हफ्ते प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया था.
एक तरफ कोरोना वायरस को हराने में देश की जनता जी जान से जुट गई है वहीं दूसरी तरफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के लिए मानवता से पहले धरना और उनकी जिद है. वो अपना धरना खत्म करने को तैयार नहीं हैं. आज जब देशभर में जनता द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है इस समय भी प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि CAA विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर किसी ने एक पेट्रोल बम फेंक दिया.
5 लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंद
भारत में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इसके खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक जगह पर 5 लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली को लॉकडाउन भी किया जा सकता है. केजरीवाल ने कहा है कि ये नियम शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर भी लागू होगा.
प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी
लेकिन शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि वो धरने से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल किस हक से लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो दिल्ली सरकार का आदेश नहीं मानेंगे वो इसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ा वायरस तो NRC है.
AAP पर आरोप
बीते हफ्ते प्रदर्शनकारियों ने AAP पर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले क्यों नहीं शाहीन बाग आए? उन्होंने कहा था कि हम धरने से नहीं हटेंगे. शाहीन बाग के इस रुख से ये तो साफ है कि उनके लिए मानवता से पहले धरना और उनकी जिद है.