एक क्लिक पर पढ़िये बिलासपुर की प्रमुख खबरें…

शांति समिति की बैठक 6 अगस्त को : ईद-उल-जुहा पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक अब 6 अगस्त 2019 को शाम 5 बजे जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है। पूर्व में यह बैठक 5 अगस्त को आयोजित करने के लिये प्रसारित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
कृषि स्थायी समिति की बैठक 8 अगस्त को : कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत बिलासपुर की बैठक 8 अगस्त 2019 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित की गई है। बैठक में सिंचाई विभाग के तहत जिले के जलाशयों में जल उपलब्धता की जानकारी, विद्युत विभाग के तहत कृषकों से प्राप्त असाध्य पंप की कृषकवार सूची एवं वर्ष 2019-20 मंे उर्जीकृत पंपों की जानकारी, क्रेडा विभाग के तहत वर्ष 2019-20 में विकासखण्ड में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राहियांे की सूची एवं संचालित योजना वर्ष से अभी तक लाभान्वित कृषकों से सिंचित क्षेत्र की जानकारी पर चर्चा, मत्स्य विभाग के तहत वर्ष 2019-20 में विभागीय योजनांतर्गत लक्ष्य एवं पूर्ति पर चर्चा, उद्यानिकी विभाग के तहत वर्ष 2019-20 में राज्य पोषित एवं केन्द्र पोषित तथा वृक्षारोपण पर चर्चा, पशु चिकित्सा विभाग के तहत वर्ष 2019-20 के विभागीय योजनांतर्गत लक्ष्यपूर्ति की चर्चा, कृषि विभाग के तहत खरीफ 2019 क्षेत्राच्छादन बीज एवं उर्वरक तथा फसल बीमा पर चर्चा, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास निगम एग्रो के तहत वर्ष 2019-20 में प्रदाय कृषि यंत्रों की सूची पर चर्चा तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 8 अगस्त को : आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति बिलासपुर की होने वाली बैठक 26 जुलाई 2019 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुये आगामी बैठक 8 अगस्त 2019 को अपरान्ह 4 बजे के स्थान पर पूर्वान्ह 12 बजे कलेक्टर कार्यालय मंथन सभागृह बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। बैठक में संभाग के वृहद जलाशयों में जल भराव की स्थिति, रबी सिंचाई उपलब्धि तथा खरीफ सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं राष्ट्रीय सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन 14 सितंबर तक आमंत्रित : जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 3 नवंबर 2019 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र 14 सितंबर 2019 तक जमा किया जा सकता है।आवेदन एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट www.scert.cg.gov.in से डाउनलोड या जिला शिक्षा अधिकारी तथा परीक्षा केन्द्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
धान एवं मक्का विक्रय के लिये कृषकों का पंजीयन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान एवं मक्का फसल विक्रय हेतु कृषकों का नवीन पंजीयन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2019 तक किया जायेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों को इस वर्ष भी धान खरीदी हेतु पंजीकृत माना जायेगा। कलेक्टर बिलासपुर डाॅ.संजय अलंग ने बताया कि रकबा सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों की निगरानी में किया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक समिति के नोडल अधिकारी के रूप में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जायेगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उनके अनुविभाग के लिये प्रभारी अधिकारी (पर्यवेक्षण) नियुक्त किया गया है। उद्यानिकी तथा धान से पृथक अन्य फसलों के रकबों को किसी भी परिस्थिति में धान के रकबे के रूप में पंजीयन नहीं किया जायेगा। सीमांत तथा लघु कृषक होने के आधार पर जिन लोगों ने प्राथमिकता राषनकार्ड प्राप्त किया है। ऐसे सीमांत कृषक जो 37.5 क्विंटल एवं लघु किसान जो 75 क्विंटल से अधिक मात्रा में समर्थन मूल्य पर धान बेचेंगे। उन्हें चिन्हांकित कर उनके राषनकार्ड को निरस्त किया जायेगा। यह प्रावधान कृषक की स्वयंधारित भूमि पर लागू होगा। यदि किसी लघु, सीमांत किसान ने अधिया, रेघा, लीज से प्राप्त भूमि की उपज भी समर्थन मूल्य पर बेचा है तब उसका राषनकार्ड निरस्त नहीं होगा।