एम एफआर टी हैदराबाद सम्मेलन में सम्मानित हुए मोटवानी बंधु

रायगढ़. निवेश की दुनिया में म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से निवेशकों को शेयर बाजार के जोखिम से बचाते हुए उन्हें सही योजनाओं के चुनाव में अपने अनुसंधान के बाद निवेश की सलाह देने वाले रायगढ़ के विख्यात कर एवं निवेश सलाहकार मोटवानी बंधुओं को 11वें म्यूच्यूअल फंड राउंड टेबल सम्मेलन 2019 में आउटस्टैंडिंग परफारमेंस एन्ड एमएफआरटी इंपीरियल कैटेगरी तथा रॉयल कैटेगिरी के दो देश स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि आई सी आई सी आई एम एफ के कंट्री सेल्स हेड अनिरुद्ध चौधरी और यू टी आई एम एफ के प्रेसिडेंट एन्ड कंट्री हेड देबाशीष मोहंती के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया ।आदिवासी बाहुल्य और छत्तीसगढ़ के सीमांत जिले में कार्य करते हुए महानगरों के बड़े कंसलटेंसी फर्म एवं कंपनियों की तुलना में खुदरा निवेशकों तक शेयर बाजार के सीधे जोखिम भरे निवेश से उन्हें बचाते हुए के म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से शेयर बाजार की पूंजी वृद्धि का लाभ दिलवाने का जो काम मोटवानी बंधु कर रहे हैं उसे देश स्तरीय सम्मेलन में संस्था द्वारा मान्यता देना अपने आप में एक बड़ी सफलता है। इस सम्मान पर, कर एवं निवेश सलाहकार हीरा मोटवानी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मोटवानी कंसल्टेंसी परिवार के साथ साथ उन निवेशकों को भी जाता है जो धीरे-धीरे शेयर बाजार के डर से अपने आप को दूर करते हुए म्यूच्यूअल फंड को समझते हुए अपना निवेश कर रहे हैं ।हमें खुशी है कि हम इस जनजागृति अभियान के हिस्से हैं ।

जिसके तहत बाजार छोटे एवं कस्बाई क्षेत्रों के निवेशको तक पहुंच रहा है। निवेश सलाहकार जवाहर मोटवानी ने कहा कि अभी भी करोड़ों निवेशक म्यूच्यूअल फंड निवेश से दूर है ।और अपनी बचत पारंपरिक निवेश संसाधनों में ही कर रहे हैं जिसके कारण वे तेजी से बदलते आर्थिक नीतियों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ।हम कोशिश करेंगे कि हम रायगढ़ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक निवेशक तक अपनी पहुंच बना सके। निवेश सलाहकार  मानिक मोटवानी ने कहा कि म्यूच्यूअल फंड में निवेश लंबे समय के लिए होना चाहिए परंतु निवेशक इसे शेयर मार्केट ही समझते हैं । वे चाहते हैं कि निवेश के बाद अगले ही दिन से उनका धन बढ़ने लगे । पर क्या कभी ऐसा हो सकता है ।हम निवेशकों की इसी धारणा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं ।युवा निवेश सलाहकार एवं मेडिकल ,जनरल इंश्योरेंस के विशेषज्ञ रतन मोटवानी एवं चंदन मोटवानी ने कहा कि निवेशक को सुरक्षित एवं बढ़ता रिटर्न चाहिए तो एसआईपी और एसटीपी का कोई विकल्प नहीं है ।अब निवेशकों को पोर्टफोलियो और ऐसेट एलोकेशन  जैसे शब्दों को न केवल समझना होगा बल्कि आत्मसात भी करना होगा तभी वे तेजी से दौड़ते निवेश युग में शामिल हो पाएंगे अन्यथा वे इस इकनोमिक रैली का फायदा नहीं उठा पाएंगे ।इस सम्मेलन में जी बिजनेस के चीफ एडिटर अनिल सिंघवी ,सुपर थर्टी के जनक आनंद कुमार ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सदन को संबोधित किया वहीं फिल्मी दुनिया से अन्नू कपूर एवं ब्रिटेन गॉट टेलेंट फेम अक्षत सिंह ने भी सम्मेलन में अपनी प्रतिभा का जलवा  बिखेरा। सम्मेलन के अंतिम दिन मनोरंजन संध्या में मानिक मोटवानी के मधुर गीतों ने सम्मेलन के प्रतिभागियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।सम्मेलन में विभिन्न म्यूच्यूअल फंड के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ मार्केटिंग अनुसंधानकर्ता एवं निवेश अनुसंधानकर्ता तथा अधिकारियों ने शिरकत की और बाजार के बदलते परिस्थितियों में निवेश सलाहकारों को अपने निवेशकों के हितों की सुरक्षा किस तरह करनी है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!