चीन के बाद अब इस देश से आई राहत की खबर, मिले कोरोना वायरस का असर कम होने के संकेत


तेहरान.  ईरान में कोरोनावायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं. ईरान मध्यपूर्व के उन देशों में शामिल है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालांकि वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब भी 20,610 है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोरोनवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गई, वहीं ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,635 हो गई है.

इटली और स्पेन में कोराना का कहर जारी है. इटली में पिछले 24 घंटे में 651 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. अभी तक इटली में 5500 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है.

यहां की राज्य टीवी ने स्वास्थ्य मंत्री अलिर्जा राईसी के हवाले से बताया है कि लगभग सभी प्रांतों में कोरोना प्रकोप में कमी आई है, जिसमें तेहरान और मजंदरन भी शामिल हैं. ईरान के इन दोनों शहरों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था.

वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर कहा, “पिछले 24 घंटों में, 2,953 संदिग्ध मामलों के लिए परीक्षण किए गए और उनमें से 277 परीक्षण पॉजिटिव निकले. हमारे यहां रोगियों की संख्या 947 तक पहुंच गई है. आज हमने अपने 12 बुजुर्ग मरीजों को खो दिया. हमने अब तक कुल 21 जीवन खो दिया है.”

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड-19 से पहले दो मौतों की घोषणा की, जिसमें एक यूरोप से 78 वर्षीय अरब नागरिक और दूसरा 58 वर्षीय एशियाई नागरिक था. यूएई ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए खाड़ी सहयोग परिषद के नागरिकों के प्रवेश को अस्थायी रूप से निलंबित करने का भी फैसला किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!