अमिताभ बच्चन पर लगा कोरोना वायरस पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप, यूजर्स ने किया ट्रोल


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के गति को रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते भारत बंद रखने की अपील की थी. कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को घर में रहने को कहा था. ऐसे में शाम 5 बजे जनता ने डॉक्टरों समेत अन्य कोरोना वॉरियर्स का ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया था. इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी परिवार समेत शामिल हुए. लेकिन इस काम को करने साथ ही एक अजीब पोस्ट करके महानायक ट्रोल भी हो गए.

दरअसल इंटरनेट पर फेक खबर फैलाई जा रही थी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है. बाद में ये खबर गलत साबित हुई लेकिन उससे पहले ही अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए ट्वीट कर दिया. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक सलाह दी गई है. 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है. इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं. शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है. चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है. इससे खून का बहाव अच्छा होता है.’

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- जो ढोंग करे..., लोग पूछने लगे ऐसे-ऐसे सवाल

लेकिन अमावस 22 मार्च की नहीं बल्कि 24 मार्च की है. साथ ही ताली या शंख बजाने से कोरोना वायरस इन्फेक्शन खत्म नहीं होता. ये बात अमिताभ को नहीं पता थी और ऐसे में लोगों ने उनके ट्वीट में दी गई जानकारी को झूठा बताना शुरू कर दिया. कई लोगों ने जवाब में ट्वीट किए. लोगों ने इस जानकारी को फेक न्यूज का नाम दिया, जिसके बाद अमिताभ ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

जनता कर्फ्यू पर अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शाम 5 बजते ही ताली, थाली, सीटी और घंटी आदि बजाते देखे गए. इस दौरान अमिताभ ने एक ट्वीट करके लोगों से यह अपील की थी वह 22 मार्च को शाम 5 बजे घर से बाहर आएं और तालियां बजाएं. इसके साथ ही उन्होंने इस पर लिखा था, ‘शंख बजे औ ताल बजे, औ बजी है गणपत आरती, अद्भुत दृश्य सुना विश्व ने, हम उत्तम उज्ज्वल भारती’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!