फार्मूला 1 चैंपियन हैमिल्टन सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को लताड़ा
लंदन. फॉमूर्ला-1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान सामाजिक दूरी नहीं बनाने वालों को गैर जिम्मेदार और खुदगर्ज कहा है. हेमिल्टन ने कहा, “मैं हर दिन अपने परिवार के लिए दुआ कर रहा हूं, लेकिन मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं.” 35 साल के रेसर ने ये भी कहा, “यहां पर अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो क्लब और बार जा रहे हैं तथा भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से गैर जिम्मेदराना और खुदगर्जी है. हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम खुद को आइसोलेट तो कर सकते हैं.”
हैमिल्टन ने आगे कहा, “मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं, जो लोकल स्टोर्स पर काम कर रहे हैं, डॉक्टर और नर्स के रूप में काम कर रहे हैं और अपनी सेहत का खतरा उठाकर दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं. ये हमारे हीरो हैं.” 6 बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने 2 लोगों के संपर्क में आने के बाद खुद को आइसोलेट कर रखा है. इन 2 लोगों का कोविड-19 टेस्ट बाद में पॉजिटिव पाया गया था.
कोरोना वायरस का असर फॉर्मूला-1 (Formula 1) पर भी पड़ा है. इस बीमारी के खौफ की वजह से बहरीन, वियतनाम और आस्ट्रेलियन डच, स्पैनिश, मोनाको ग्रांप्री पहले ही रद्द की जा चुकी है. क्योंकि आयोजकों का कहना है कि बीमारी के खतरे को देखते हुए तैयारी और रेस मुकमकिन नहीं हो पाएगा. अब रेस का आयोजन हालात सामान्य होने पर ही संभव है, क्योंकि कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ खतरा नहीं उठाना चाहता.