पुलिस ने कसा आठ लोगों पर क़ानूनी शिकंजा, 1000 से अधिक को दिया समझाइश

बिलासपुर. कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा आगामी 31 मार्च 2020 तक सम्पूर्ण  जिले में धारा 144 लगा दी गयी है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान , दुकान, सभा , धरना ,जुलूस, रैली , मनोरंजन खेल , मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक, धार्मिक आदि एवं ऐसे स्थल जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हो प्रतिबंधित कर दिया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने पर या मेडिकल/प्रशासन को सहयोग न देने पर भारतीयआपराधिक मामला कायम कर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च, मीडिया , सोशल मीडिया , अनाउंसमेंट ,पाम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से व लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से आम जनता को दी जा रही है।

इसके बावजूदआज  भी कुछ लोगो के द्वारा उक्त निर्देशो का उल्लंघन किया गया जिस पर बिलासपुर पुलिस ने कुल 8 लोगो के खिलाफ जिले में कुल 8 आपराधिक मामले आज दिनांक 24/03/20 को थाना सिरगिट्टी, कोनी और सरकंडा में क़ायम किए गये।

इस महामारी के प्रकोप से बचने हेतु अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं परंतु बिलासपुर शहर में आम नागरिकों द्वारा अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहन एवं कार आदि वाहनों से परिवहन किया जा रहा है साथ ही सार्वजनिक परिवहन कार टैक्सी ऑटो रिक्शा से भी परिवहन किया जाना काफी हद तक घातक एवं खतरनाक है इस सभी परिवहन साधनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 31 मार्च तक रोक लगाई गई है, इसके बावजूद अनावश्यक बाहर घूमने वाले  व्यक्तियों पर आज दिनांक 24/03/20 को 200 से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं 1000 से अधिक व्यक्तियों को समझाइश दिया गया।

साथ ही बस एवं ट्रेनों की सुविधा ना होने के कारण स्टेशनों में फंसे 200 से अधिक मुसाफिरों को बिलासपुर महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा , बिलासपुर कलेक्टर श्री डॉ0 संजय अलंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल  के प्रयास से मुसाफिरों की खाने पीने की व्यवस्था की गई एवं बस की सुविधा कर मुसाफिरों को झारखंड एवं अन्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिस बिलासपुर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी शासन के आदेश की अवहेलना पर इसी तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि इस महामारी के संक्रमण को रोका जा सके तथा जनसामान्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न हो।आम लोगों से पुनः अपील है की आप इस समस्या से निजात पाने अपने घर पर ही रहे,हम आपकी सुरक्षा के लिए बाहर है,आपसे पुनः सहयोग की अपील है.   आज इस कार्य में सहयोग के लिए कई स्वयं सेवी संस्थायें भी आगे आई ,भविष्य में भी ऐसी संस्था जो इस तरह के कार्यो में सहयोग करेगी एवं इस अभियान में वालिंटियर बन कर कार्य वाले लोगो को बिलासपुर पुलिस स्वागत करती है आमंत्रित करती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!