‘लॉकडाउन’ पर एक शख्स ने पूछा- ’21 दिन Kabir Singh क्या करेगा?’, तो Shahid Kapoor ने दिया तगड़ा जवाब


नई दिल्ली. पिछले साल जून में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया था. इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवानी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं. बता दें कि ‘कबीर सिंह’ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी. तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रीमेक को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया था.

आज भी सोशल मीडिया पर लोग किसी न किसी बहाने से इस फिल्म की चर्चा कर ही देते हैं. इस क्रम में एक यूजर ने शाहिद कपूर को ट्वीट करते हुए पूछा कि 21 दिनों तक लॉकडाउन के दौरान कबीर सिंह क्या करेंगे? इस सवाल का करारा जवाब देते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ‘Hug preeti (the dog) and make do. Rules are rules bro.’

बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कि कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए यह 21 दिन जरूरी हैं. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह ही समझें.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!