Lockdown के कारण घरों में कैद हैं सितारे, SALMAN से AMITABH तक ऐसे बिता रहे समय
नई दिल्ली. चीन से फैला ‘कोरोना वायरस’ (Coronavirus) धीरे-धीरे दुनिया के हर कोने में फैलता जा रहा है. इस महामारी से देश विदेश हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है. देश में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति पैदा हो गई है. कोरोना वायरस के डर ने फिल्म और टीवी सितारों को भी नहीं छोड़ा है. घर में कैद ये कितारे टाइम पास करने के लिए घर के कामों में हाथ बंटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियोज इस बात का सबूत है. KGF स्टार यश और सलमान खान बच्चों के साथ बिजी हैं तो नीना गुप्ता पर्दे सिल रही हैं, वहीं कैटरीना कैफ बर्तन मांझना सिखा रही हैं और अमिताभ वर्कआउस में बिजी हैं. आइए देखते हैं कि ये सितारे कैसे अपने घरों में बिता रहे हैं समय…
यश कर रहे बच्चे की केयर
इस दौरान KGF स्टार यश अपनी छोटे बच्चे की केयर करके फादरहुड एंजॉय कर रहे हैं. बच्चे को खाना खिलाते हुए उनका वीडियो सामने आया है.
अमिताभ बच्चन ने किया वर्कआउट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस समय में खुद को फिट रखने के लिए घर में वर्कआउट करने का फैसला लिया है.
नीना गुप्ता ने सिले पर्दे
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में काम कर चर्चा में आईं नीना गुप्ता इन दिनों दर्जी न मिलने कारण खुद ही घर के पर्दे सिल रही हैं.
सलमान खान आहिल के साथ कर रहे मस्ती
सलमान खान अपने भाांजे आहिल के साथ बिजी हैं. वह इस समय में अपनी लाइफ का यादगार समय बिता रहे हैं.
कैटरीना ने सिखाया बर्तन धोना
कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन भी वीडियोज सामने आ चुके हैं इन दिनों वह घर के काम कर रहे हैं. कैटरीना ने तो अपने फैंस के लिए बर्तन मांझने की टिप्स भी बातई थीं.
घर में पोछा लगाती नजर आई हिना खान
हिना खान भी अपने घर में मम्मी का हाथ बंटा रही हैं. किचेन के काम से लेकर खाना बनाने तक सारे काम हिना खान कर रही हैं. इस तस्वीर में हिना पोछा लगा रही हैं. बता दें कि बीती रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.