एसपी ने की विभागीय सर्जरी : 4 एएसआई, 5 हवलदार सहित 3 दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला

बिलासपुर. जिले की कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान ने सोमवार को विभागीय सर्जरी करते हुए 3 दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया.इसमें 4 एएसआई, 5 हवलदार व 27 आरक्षक शामिल हैं.एसपी ने सभी थानों पर बरबाद ध्यान देते हुए पर्याप्त बल प्रदान किया है।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को 3 दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है.इसमें एएसआई रमेश उपाध्याय को सिरगिट्टी थाने से एयरपोर्ट सुरक्षा,शैलेन्द्र सिंह को एयरपोर्ट सुरक्षा से सिविल लाइन थाना,हरिश्चंद्र ठाकुर को गौरेला थाना से सिरगिट्टी थाना और वरुण साहू को रक्षित केंद्र से गौरेला थाना भेजा गया है.तबादला सूची में बाकी नामों में हवलदार व आरक्षकों का नाम शामिल है.लम्बे समय बाद विभाग में तबादला हुआ है.पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही थाना प्रभारियों के अलावा और भी पुलिसकर्मियों का स्थानान्तरण आदेश एसपी जारी कर सकते हैं।

इन हवलदार व आरक्षकों का हुआ तबादला-

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हवलदार चोलाराम पटेल को सीपत से बिल्हा,विजय कुमार रक्षित केंद्र से सीपत,कांतिलाल वानी रक्षित केंद्र से मरवाही,जीवनलाल साहू सीएसपी ऑफिस सिविल लाइन से थाना सिविल लाइन,धर्मेन्द्र यादव सिविल लाइन से सीएसपी ऑफिस सिविल लाइन,आरक्षक अरुण दास तारबाहर से कंट्रोल रूम,रमेश पटनायक कंट्रोल रूम से रक्षित केंद्र,प्रदीप मिश्रा रक्षित केंद्र से यातायात थाना,जवाहर चौहान रक्षित केंद्र से यातायात थाना,महेंद्र परस्ते गौरेला से रक्षित केंद्र,रविशंकर तोरवा से मरवाही,पंचराम रजक रक्षित केंद्र से तोरवा,धीरेन्द्र सिंह तोरवा से बेलगहना चौकी,भागवत चंद्राकर रक्षित केंद्र से तोरवा,रामचन्द्र ध्रुव कोटा से सीपत,खुमान सिंह रक्षित केंद्र से पचपेड़ी,तीजराम साव रक्षित केंद्र से पचपेड़ी,पियूष टिर्की सीपत से गौरेला,कौशल बिंझवार पचपेड़ी से गौरेला,महिला आरक्षक उज्जवला बोरकर पचपेड़ी से रक्षित केंद्र,उत्तरा राजपूत रक्षित केंद्र से कंट्रोल रूम,राकेश आनंद रक्षित केंद्र से पेंड्रा,विश्वास आले रक्षित केंद्र से मरवाही,बसंत पटेल रक्षित केंद्र से मस्तूरी,कुलदीप सिंह रक्षित केंद्र से पेंड्रा,अमित कमल रक्षित केंद्र से तखतपुर,आलोक कृष्ण राय रक्षित केंद्र से पेंड्रा,हरेन्द्र सिंह रक्षित केंद्र से चकरभाठा,लालन सिंह सिविल लाइन से कोनी,सतीश भोई सिटी कोतवाली से कोनी,महिला आरक्षक अर्चना राठौर रक्षित केंद्र से तोरवा और आरक्षक राजेश कांछी रक्षित केंद्र को सरकंडा थाना भेजा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!