रेल संस्कृति निकेतन में ठहराए गए यात्रियों का रखा जा रहा है विशेष खयाल
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 24 मार्च को विभिन्न गाड़ियों से आए 74 यात्रियों को रेल संस्कृति निकेतन में सुरक्षित ठहराया गया हैi वहा उनके लिए आवश्यक सुविधाओ का प्रबंध भी किया जा गया है| वाणिज्य विभाग द्वारा उनके नहाने व कपड़े धोने के साबुन, चाय, बिस्किट, नाश्ता, दोपहर व रात का खाना तथा शुद्ध पेयजल हेतु वॉटर फ़िल्टर आदि की व्यवस्था की गई है। उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है प्रतिदिन इन्फ्रारेड थरमामीटर मीटर से टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा है। नये बेडशीट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनके रहने के स्थान की लगातार सफाई कराई जा रही है तथा पूरे स्थानों को सेनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही साथ उनकी अन्य सुविधायों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इनमें से कुछ यात्रियों को उनके रिश्तेदारों के यहाँ सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। साथ ही बचे यात्रियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की पहल भी की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि इन्हें किसी प्रकार की कमी ना हो।