सैय्यद मीरा अली दातार की चिल्ला शरीफ ने दिये 5100 रूपए


बिलासपुर. ईश्वर अल्लाह तेरो नाम यह लाईन उस समय चरितार्थ हुआ जब यह देखने को मिला कि एक दरगाह की दान पेटी को दरगाह के ख़ादिम सहित मुस्लिम युवाओं ने अवधि के पूर्व ही खोल कर उसमे से निकले दान रूपयों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करवा दिया है।उल्लेखनीय है कि देवरीखुर्द हाऊसिंग बोर्ड स्थित आवास में सैय्यद मीरा अली दातार की चिल्ला शरीफ नामक एक दरगाह में युवा समाजसेवी राहुल मुगल सहित कुछ मुस्लिम युवा पहुँच कर वहाँ के ख़ादिम सादिक रजा कादरी को दरगाह में लगी दान पेटी में जमा रुपयों को  विषम परिस्थितियों में सरकार को दान करने की सलाह दी वही पर ख़ादिम ने भी इस कार्य को खुदा की नजर में नेक कार्य मानते हुए समय से पूर्व ही दान पेटी खोल दिये जिसमे से कुल 5100 सौ रूपये निकले जिसे चेक बनाकर इन सभी लोगों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिया है।सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मुगल,फजले रसूल फजल एवम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से लॉक डाउन पर रोज खाना बनवाकर सड़को पर सो रहे गरीब लोगों को भोजन करवा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!