रेल प्रशासन द्वारा कुलियों को राशन पैकेट बांटा गया
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सहायक(कुली)की मदद हेतु अनेक प्रयास किया जा रहा है। पिछले 3 दिनों से यार्ड मास्टर एवं रेलवे स्टाफ के द्वारा कुलियों को 50-50 पैकेट राशन के पैकेट बांटे जा रहे । आज दिनांक को आर्ट आफ लिविंग एवं रेलवे ऑफिसर्स के द्वारा 125 पैकेट कुलियों को दाल चावल एवं मसाला के रूप में प्रदान किये गए हैं । वही कल टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा 100 पैकेट राशन देने का प्रोग्राम है जिसमें दाल चावल तेल मसाले आदि शामिल हैं। इस तरह रेलवे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कुलियों का पूरा ध्यान रख रहा है। इसीप्रकार मंडल के अनूपपुर, शहडोल, कोरबा सहित अनेक स्टेशनों में भी कुलियों को राशन सामग्री, दाल सब्जी आदि वितरित किए गए हैं साथ ही आगे भी उनकी मदद की जा रही है। इसके अलावा अनेक स्वयं सेवी संगठन भी रेलवे से संपर्क कर इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। रेलवे प्रशासन इनकी हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबद्ध है।