April 1, 2020
फ्रांस में कोरोना की वजह से स्थिति भयावह, 24 घंटे में 499 लोगों की मौत
पेरिस. फ्रांस (France) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से पिछले 24 घंटे में अस्पतालों में 499 लोगों की मौत हो गई. COVID-19 से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इस कोरोना की इन महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से 5,565 मरीज गहन चिकित्सकीय देखरेख में हैं. कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है.