नाइजर में सेना की आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई, 63 आतंकवादी मारे, 4 जवान शहीद
नियामे. पश्चिमी नाइजर (Niger) में सेना और हथियारों से लैस आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में 63 आतंकी मारे गए जबकि 4 नाइजर के सैनिक शहीद हो गए. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
नाइजर के रक्षा मंत्रालय ने सरकारी टेलीविजन चैनल पर एक बयान में कहा कि माली देश के साथ लगने वाली सीमा के पास तिलाबेरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भीषण झड़प के बाद आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल सैनिकों ने हमलावरों को खदेड़ दिया और कई मोटरसाइकिलें और हथियार बरामद किए.
तिलाबेरी क्षेत्र माली और बुर्किना फासो दोनों की सीमाओं से करीब है. जिहादियों के हमलों को रोकने के मकसद से वहां मोटरसाइकिलों का प्रयोग जनवरी में प्रतिबंधित कर दिया गया था. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी और दिसंबर में इलाके में हुए 3 हमलों में 174 सैनिक शहीद हुए. इनमें से 2 हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी.